6 से 9 जुलाई तक परिसीमन आयोग करेगा जम्मू-कश्मीर का दौरा
जम्मू और कश्मीर, 01 जुलाई 2021: परिसीमन आयोग 6 से 9 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा। इस दौरान आयोग विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ संवाद भी करेगा। परिसीमन आयोग प्रशासनिक अफसरों और आईजी के साथ भी बैठक करेगा।
सूत्रों ने बताया कि आयोग परिसीमन की प्रक्रिया को अगले दो तीन महीनों में पूरा करने की दिशा में प्रयासरत है। इसके तहत आयोग की टीम प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर राजनीतिक दलों के नुमाइंदों के साथ ही विभिन्न संस्थाओं तथा आम जन से मुलाकात कर उनकी राय लेगी।
सूत्रों का कहना है आयोग की सांसदों के साथ बैठक जल्द होगी। एसोसिएट सदस्य के रूप में भाजपा के सांसद डा. जितेंद्र सिंह व जुगल किशोर शर्मा तथा नेकां के डा. फारूक अब्दुल्ला, हसनैन मसूदी व मोहम्मद अकबर लोन हैं।
आयोग की पिछली बैठक से नेकां सांसद अलग रहे थे, लेकिन हाल में पार्टी ने स्पष्ट किया है कि उसे परिसीमन से कोई एतराज नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगली बैठक में वे शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री ने भी सभी राजनीतिक दलों से परिसीमन में सहयोग की अपील की थी।
