मुँह मियाँ मिट्ठू बने केजरीवाल ट्वीट कर थप-थपाई अपनी ही पीठ

0

नई दिल्ली, 02 जुलाई 2021: पंजाब में बिजली की मांग बढ़ने से हो रही पावर कटौती को लेकर शिरोमणि अकाली दल, नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है। वहीं, दूसरी तरफ आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा कर चुके दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की रिकॉर्ड मांग के बावजूद पावर कट नहीं होने से अपनी ही पीठ थपथपा रहे हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच इस साल शुक्रवार को बिजली की रिकॉर्ड मांग दर्ज की गई। साल 2019 के बाद आज सबसे ज्यादा 7323 मेगावाट बिजली की मांग देखी गई। बिजली की इस रिकॉर्ड मांग के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “बिजली की मांग में  तीव्र बढ़ोतरी के बावजूद दिल्ली ने इसे सही तरीके से मैनेज किया, कोई बिजली कटौती नहीं की और बिना रुकावट के बिजली की आपूर्ति की गई।”

बता दें कि दिल्ली में अब तक किसी एक वक्त पर बिजली की सबसे ज्यादा मांग 2 जुलाई 2019 को दर्ज की गई थी। तब यहां भीषण गर्मी की वजह से मांग 7409 मेगावाट तक पहुंच गई थी।

अगले साल पंजाब में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ज़ोर शोर से  पंजाब चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। बिजली को मुद्दा बनाते हुए हाल ही में उन्होंने मुफ्त बिजली का एलान भी किया था। केजरीवाल दिल्ली में भी 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रहे हैं। ऐसे में दिल्ली में रिकॉर्ड मांग की आपूर्ति करने पर दिल्ली के सीएम ने खुद आगे आकर ट्वीट किया और अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बने।

[Do like our FACEBOOK page, share your views and opinions on TWITTER. 
You can also follow us on INSTAGRAM and do join our WHATSAPP group for latest updates.]

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed