सेवा केंद्र में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग से संबंधित दो नई सेवाओं को किया गया शामिल : अपनीत रियात

0

होशियारपुर, 25 सितंबर 2021 :  डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले के सभी सेवा केंद्रों मेें स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग से संबंधित दो नई सेवाओं को शामिल किया गया है और अब आवेदक अपने नजदीकी सेवा केंद्र में इन सेवाओं के लिए अप्लाई  कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से संबंधित 12 लाख से कम टर्नओवर की सेवाएं देने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व 12 लाख से ज्यादा टर्नओवर की सेवाएं देने वाले संस्थानों के लिए लाइसेंस सेवा केंद्रों में मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों तरह के लाइसेंस जारी करने के लिए 1815 रुपए सेवा केंद्रों की फेसीलीटेशन फीस होगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 25 सेवा केंंद्रों में यह सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस संबंधी सेवा केंद्रों के स्टाफ को पहले ही प्रशिक्षण मुहैया करवाया जा चुका है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सेवा केंद्र सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक लोगों की सेवा के लिए खुले रहते हैं। उन्होंने नागरिकों को अपील करते हुए कहा कि कोविड महांमारी के चलते वे सेवा केंद्र में अप्लाई की गई सेवा के लिए कोरियर सेवा का प्रयोग करने को प्राथमिकता दें ताकि उन्हें घर बैठे ही सर्विस प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि जो लोग सेवा केंद्र जाकर सेवाएं हासिल करना चाहते हैं वे सेवा केंद्र में अपना काम करवाते समय प्रदेश सरकार की ओर से जारी हिदायते जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन व हाथों की सफाई का यकीनी पालन बनाए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!