मोहल्ला भवानी नगर में लगाया गया दूध परिक्षण कैंप

0

होशियारपुर, 26 अगस्त 2021 : डिप्टी डायरेक्टर डेयरी हरविंदर सिंह ने बताया कि डेयरी विकास विभाग की ओर से मोहल्ला भवानी नगर में नि: शुल्क दूध परिक्षण कैंप लगाया गया। इस कैंप में कुल 22 सैंपल लिए गए, जिनमें से 15 सैंपलों में पानी पाया गया  व 7 सैंपल स्तर अनुसार पाए गए। उन्होंने बताया कि 2 सैंपल यूरिया के टैस्ट किए गए व 3 सैंपल न्यूट्रलाइजर के टैस्ट किए गए, इनमें कोई भी हानीकारक पदार्थ नहीं पाया गया। उन्होंने बताा कि इस कैंप के सैंपल टीम सदस्य गुरप्रीत सिंह व विलियम की ओर से सभी टैस्ट किए गए व कालोनी निवासियों को अच्छी गुणवत्ता वाला दूध पीने के लिए प्रेरित किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *