देखिए हरसिमरत बादल और रवनीत बिट्टू ने एक दूसरे को क्यूँ कहा झूठा
नई दिल्ली, 4 अगस्त 2021 : संसद भवन के बाहर धरना दे रही लोक सभा मेम्बर और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को तब बहुत विचित्र स्तिथि का सामना करना पड़ा जब सत्र के लिए संसद भवन दाखिल हो रहे कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टु ने उन्हें शरेआम झूठा कहते हुए आरोप लगाया की उन्होंने मंत्री होते हुए किसान विरोधी बिलों का समर्थन किया वहीं बराबर पलटवार करते हुए हरसिमरत ने भी बिट्टू को खरी-खरी सुनाई ।
बादल एवं बिट्टु के बीच हुई तीखी नोक झोंक के दरमियान बिट्टु ने हरसिमरत पर कई बार कटाक्ष किया । देखें विडीओ :
