खरीद प्रक्रिया मुकम्मल होने के बाद, 8 मई से 825 मंडियां बंद करने के लिए नोटिफिकेशन जारी : लाल चंद कटारूचक्क
– पंजाब मंडी बोर्ड ने किया नोटीफिकेशन जारी
– अब तक 1099 मंडियों में खरीद कार्य बन्द
चंडीगढ़, 7 मई 2022 : खरीद प्रक्रिया के मुकम्मल होने के बाद, ख़ाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले विभाग ने 8मई को शाम 5बजे से राज्य भर की 825 मंडियों में गेहूँ की खरीद को बंद करने का फ़ैसला किया है। यह जानकारी सांझा करते हुए ख़ाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि इस सम्बन्ध में मंडी बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
इस संबंधी और जानकारी देते हुये मंत्री ने बताया कि उपरोक्त मंडियों में से बठिंडा की 126, मोगा की 80, फाजिल्का की 76, मानसा की 65, फ़िरोज़पुर की 62, पटियाला की 61, संगरूर की 56, बरनाला में 54, लुधियाना पश्चिमी की 41, फरीदकोट की 39, होशियारपुर और गुरदासपुर की 28-28, जालंधर की 21, श्री मुक्तसर साहिब की 19, फतेहगढ़ साहिब की 17, कपूरथला की 16, मलेरकोटला की 13, एस.ए.एस. नगर की 10, रोपड़ की 9 और एस.बी.एस. नगर की 4 मंडियां शामिल हैं।
मंत्री ने राज्य में गेहूँ की खरीद सम्बन्धी महीना भर चली कवायद में शामिल किसानों, आढ़तियों, मंडी कामगारों, ट्रांसपोर्टरों और सरकारी अधिकारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने खरीद की रफ़्तार और किसानों के बैंक खातों में न्यूनतम समर्थन मूल्य के बकाए समय पर डालने पर संतोष जाहिर किया।
ज़िक्रयोग्य है कि राज्य की कुल 1099 मंडियों में खरीद प्रक्रिया बंद है और 274 मंडियां पहले ही बंद हो चुकी हैं।