मोदी सरकार की जन-विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ धरना दे रहे पंजाब के युवा कांग्रेसी दिल्ली में गिरफ़्तार
नई दिल्ली, 20 2021 : भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की तरफ़ से दिल्ली में केंद्र की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ महंगाई, सनूप गेट एवं अन्य मुद्दा पर दिए गए धरने के दौरान युकाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिनिवस बीवी के साथ पंजाब के कई युवा कांग्रेसी नेता गिरफ़्तार कर लिए गए ।

युवा कांग्रेस ने आज इन मुद्दों पे संसद भवन को घेरने की योजना बनाई थी जिस में पंजाब से भी युवा कांग्रेस के कई नेता पहुँचे थे । इन नेताओं में पंजाब युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह जस्सी एवं बन्नी खैरा, पंजाब युवा कांग्रेस के सचिव जस्करन सिंह काहलों,नवजोत सिंह संधु, दविंड़ेर छज्जलि एवं ड़व्वी मनसा, कपूरथला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष हरनूर सिंह हरजी मान, मोहाली युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रूबी सिद्धु, बठिंडा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष बलजीत सिंह, जालन्धर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष दीपक खोसला एवं बटालायुवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष नितिन भाटिया को युवा कांग्रेस के कार्यालय के बाहर से गिरफ़्तार कर लिया गिया और मंदिर मार्ग पुलिस थाने ले ज़ाया गिया ।

इस मौक़े पर कपूरथला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष हरनूर सिंह हरजी मान जो बहुत बड़े जथे का नेतृत्व कर रहे थे ने कहा की राहुल गाँधी की अगवाई में युवा कांग्रिस मोदी सरकार की हर दमनकारी नीति का भारी विरोध करेगी और लोगों की रक्षा करेगी ।
