अपनो पे दयाल चन्नी सरकार, विधायक जलालपुर के बेटे बने पीएसपीसीएल के डाइरेक्टर

0

चंडीगढ़, 30 नवंबर 2021 : चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार में भाई-भतीजावाद की एक और मिसाल पेश करते हुए राज्य सरकार ने आज मदन लाल जलालपुर के बेटे को पीएसपीसीएल में निदेशक/प्रशासन नियुक्त किया।

गगनदीप सिंह जलालपुर को पीएसपीसीएल में निदेशक/प्रशासन नियुक्त किया गया है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा दामाद और कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना की बहू को भी चन्नी सरकार में अच्छे अहूदों पे लगाया गया है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *