रावत की जगह अब हरीश चौधरी बने पंजाब कांग्रेस प्रभारी

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर 2021 : पंजाब कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस हाईकमान ने हरीश चौधरी को पंजाब और चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त किया है। इस पद पर तैनात हरीश रावत को जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। हरीश चौधरी राजस्थान के राजस्व मंत्री हैं। वह 2017 में पंजाब के सह प्रभारी भी रहे हैं। पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई में चौधरी बतौर आब्जर्बर मौजूद थे। बता दें कि हरीश रावत ने खुद पंजाब में अपना पद छोडऩे की इच्छा जताई थी।
दरअसल, उत्तराखंड में चुनाव होने के कारण रावत वहां पार्टी गतिविधियों पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। तीन दिन पहले हरीश रावत ने ट्विटर पर भी पार्टी हाईकमान से सार्वजनिक अपील की थी कि उन्हें पंजाब के प्रभारी पद से कार्यमुक्त कर दिया जाए। इससे पहले भी हरीश रावत पंजाब प्रभारी पद से हटने के लिए कह चुके थे। पंजाब में कांग्रेस प्रभारी रहते हुए हरीश रावत के समय में काफी हंगामे होते रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरोध के बावजूद रावत नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष पद तक पहुंचाने में सफल रहे। इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया गया।