परगट सिंह द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और भर्ती प्रक्रिया वाले उम्मीदवारों की शिकायतों और माँगों के हर संभव हल के निर्देश

0

चंडीगढ़, 12 अक्तूबर 2021 : शिक्षा मंत्री प्रगट सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और भर्ती प्रक्रिया वाले उम्मीदवारों की शिकायतों और माँगों के तत्काल हल के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनकी समीक्षा करके जितना संभव और जल्दी हल हो वह तुरंत किया जाये और कौन से मामले माननीय अदालतों में कोर्ट केस और परसोनल और वित्त विभाग से सम्बन्धित होने के कारण पैंडिंग पड़े हैं, उनके हल के लिए एडवोकेट जनरल, मुख्य सचिव और सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ तालमेल करके इसका सार्थक नतीजा निकाला जाये।

स. प्रगट सिंह ने यह बात आज पंजाब भवन चण्डीगढ़ में शिक्षा विभाग से सम्बन्धित अलग -अलग काडर के मुलाजिमों, चल रही भर्ती से सम्बन्धित उम्मीदवारों और बेरोज़गारों से सम्बन्धित 40 के करीब यूनियनों के साथ चली मीटिंग के दौरान कही। उन्होंने कुछ यूनियनों के नुमायंदों को माँगों पर विस्तार के साथ चर्चा करने के लिए मौके पर ही शिक्षा अधिकारियों के साथ मीटिंग करने का समय तय किया।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर यूनियन /मुलाजिमों के माँग को सकारात्मक तरीके से होती हुई इसके तुरंत हल की पहुँच रखती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो बेहतर हल निकल सकता है, उसे निकालने के लिए तुरंत हल किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कोर्ट मामलों के कारण रुकी भर्ती और अन्य कामों को जल्द हल करने के लिए एडवोकेट जनरल के साथ मीटिंग करके विचारे जाने वाले मामलों की सूची बनाई जाये। इसी तरह अंतर विभागीय मामलों के हल के लिए वित्त और परसोनल विभाग के साथ तुरंत मीटिंग रखने के लिए कहा। इसी तरह शिक्षा मंत्री ने प्रमोशन, स्टाफ की रैशनेलाईजेशन और ज़िला और स्टेट काडर की तबदीली समेत मामलों को भी पहल के आधार पर हल के लिए भी मौके पर कहा।

स. प्रगट सिंह ने बेरोज़गार यूनियनों को बताया कि विभाग की तरफ से 18,900 अध्यापकों की भर्ती की जा रही है, अगर फिर भी कोई ज़रूरत हुई तो और भर्ती भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि दूर-दूराज के ब्लाकों जहाँ पद ज़्यादा खाली हैं, वहाँ ब्लॉक अनुसार काडर बना कर भर्ती की जायेगी। उन्होंने समूह अध्यापकों को न्योता दिया कि मानक शिक्षा को पहल देते हुए सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखि़ले बढ़ाने के लिए प्रयास किये जाएँ।

मीटिंग में शिक्षा सचिव अजोए शर्मा, डी.पी.आई. (सेकंडरी शिक्षा) सुखजीत पाल सिंह, डी.पी.आई. (एलिमेंट्री शिक्षा) हरिन्दर कौर, डायरैक्टर एस.सी.ई.आर.टी. डा जरनेल सिंह, ए.एस.पी.डी. मनोज कुमार, भर्ती सेल के सहायक डायरैक्टर हरप्रीत सिंह और सहायक डायरैक्टर (एलिमेंट्री शिक्षा) बिंदू गुलाटी भी उपस्थित हैं ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *