तृप्त बाजवा द्वारा नव-नियुक्त वैटरनरी अफसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए

0

चण्डीगढ़, 06 अक्टूबर 2021 :  श्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री द्वारा आज नव-नियुक्त किए गए वैटरनरी अफसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जिन वैटरनरी अफसरों को आज नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं इनकी नियुक्ति की सिफारिश पीपीएससी द्वारा की गई है, उन्होंने बताया कि जिन वैटरनरी अफसरों को आज नियुक्ति पत्र सौंपे गए उनमें डॉ. जगजीत सिंह पुत्र श्री लाभ सिंह, आदर्श कॉलोनी, अजीत नगर, गरेवाल चौक, मलेरकोटला जि़ला संगरूर, डॉ. हरजाप कौर बेटी श्री गुरजीत सिंह, गुरू अंगद नगर, नज़दीक गुरूद्वारा कोटकपुरा रोड, श्री मुक्तसर साहिब, डॉ. प्राचीर बुधावर पुत्र श्री हरमिन्दर बुधावर, न्यू शहीद भगत सिंह कॉलोनी, राजपुरा जि़ला पटियाला शामिल हैं।

इस मौके पर नव-नियुक्त किए गए वैटरनरी अफसरों को मुबारकबाद देते हुए श्री तृप्त बाजवा ने कहा कि उनको पूरी निष्ठा और दृढ़ता से सेवा निभाते हुए लोगों को सरकार की सेवाओं का लाभ पहुंचाना चाहिए, इस मौके पर अन्यों के अलावा विशेष तौर पर श्री विजय कुमार जंजूआ, विशेष मुख्य सचिव, पशु पालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *