यातायात नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं : मोहिंदर पाल

0

मानसा, 23 सितंबर  2021 :  डिप्टी कमिश्नर श्री मोहिंदर पाल ने ओवरलोड वाहनों पर सख्ती के आदेश देते हुए कहा कि इस मामले में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला प्रशासनिक परिसर में यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने कहा कि वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी  क्योंकि ऐसे मामलों से लोगों को परेशानी हो सकती है और वाहनों पर इस्तेमाल होने वाले प्रेशर हॉर्न से ध्वनि प्रदूषण भी होता है जिससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए।

डिप्टी कमिश्नर ने सभी एसडीएम  और यातायात पुलिस के अधिकारियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष जांच अभियान जारी रखते हुए चालान प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक चालक का नैतिक कर्तव्य है और इन कर्तव्यों का पालन करने में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. डिप्टी कमिश्नर ने यह भी कहा कि बसों में क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी चालक यातायात नियमों का उल्लंघन न कर सके ।

इस बीच ट्रैफिक सिटी पुलिस के प्रभारी ने बताया कि अगस्त माह में चालान काटने का सिलसिला जारी रहा और 1356 चालान काटे गए और जुर्माना वसूला गया ।

बैठक के दौरान एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अजय अरोड़ा, एसडीएम डाॅ. शिखा भगत के अलावा एसडीएम सरदुलगढ़ मनीषा राणा, एसडीएम काला राम बंसल, यातायात पुलिस व आरटीए कार्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed