अकाली दल के नेता खुद ही कर गए पार्टी की मुर्दाबाद
पटियाला, 08 सितंबर 2021 : आप नेता भगवंत मान का विरोध कर रहे अकाली नेताओं ने अपनी ही पार्टी को संकटमय स्थिति में डालते हुए खुद की पार्टी के मुर्दाबाद के नारे लगा दिए ।
घटना का पुराना वाइरल विडीओ सोशल मीडिया में खूब घूम रहा है जिसमें अकाली दल के कार्यकर्ता भगवंत मान मुर्दाबाद करते करते शिरोमणि अकाली दल की ही मुर्दाबाद कर गए ।