CHAI & AI – तकनीक और रोज़मर्रा की ज़िंदगी

0

(Rajinder Kumar) पंजाब, 24 जनवरी 2026: फुलकारी वीमेन ऑफ़ जालंधर ने होटल रेडिसन में “CHAI & AI” नाम की एक जानकारीपूर्ण कार्यशाला का सफल आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में आसान भाषा में समझाना और यह बताना था कि AI हमारे रोज़मर्रा के जीवन में कैसे काम आ सकता है।

इस सत्र में बताया गया कि AI कैसे हमारे काम को आसान बना सकता है, समय बचा सकता है और काम करने की क्षमता बढ़ा सकता है। लगभग 100 महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और नई तकनीक को समझने में गहरी रुचि दिखाई।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता यूनिवर्सल AI यूनिवर्सिटी की हेड – एडमिशंस एंड कम्युनिकेशंस, सुश्री वाणी खन्ना रहीं। उन्होंने ग्रोक, हाइपरनेचुरल, परप्लेक्सिटी जैसे AI टूल्स के बारे में जानकारी दी और यह भी समझाया कि ChatGPT का सही तरह से इस्तेमाल कैसे किया जाए। उन्होंने आसान तरीकों से अच्छे सवाल (प्रॉम्प्ट) पूछने के बारे में भी बताया, ताकि AI से बेहतर जवाब मिल सकें।

कार्यशाला के दौरान महिलाओं ने सवाल पूछे, चर्चा में भाग लिया और जाना कि AI पढ़ाई, काम, रचनात्मक कार्यों और रोज़मर्रा के फैसलों में कैसे मदद कर सकता है। इस सत्र में AI से जुड़े कई भ्रम भी दूर किए गए।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष सुश्री अद्वैता तिवारी, उपाध्यक्ष सुश्री मोनल कलसी, डॉ. रिंकू अग्रवाल, सचिव सुश्री पल्लवी ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुश्री मनींदर भाईज़ादा और सुश्री मिन्नी चग, सोशल मीडिया एवं पीआर हेड सुश्री निमिषा कपूर और सुश्री गीतिका जैन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की कार्यकारी सदस्य सुश्री रुचिका गुप्ता और सुश्री दीपाली गुप्ता थीं।

यह कार्यशाला महिलाओं को नई तकनीक से जोड़ने और उन्हें डिजिटल दुनिया में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक सफल कदम रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed