लोगों को 11 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में किया जागरुक
होशियारपुर, 01 सितंबर 2021 : सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की ओर से जिला होशियारपुर व सब डिविजन दसूहा, मुकेरियां व गढ़शंकर की कोर्टों में अलग-अलग संस्थानों में 11 सितंबर को लगाई जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में लोगों को जागरुक किया गया। इस दौरान उक्त स्थानों पर मुख्य कार्यालय के आदेशों का पालन करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार संबंधी बैनर लगाए गए। उन्होंने बताया कि जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के कर्मचारी हरमनप्रीत सिंह व पैरा लीगल वालंटियर पवन कुमार की ओर से यह बैनर लगाए गए।