मुख्य मंत्री राहत फंड में से लहरागागा के जरूरतमंद परिवार को 2 लाख की सहायता राशि का चैक भेंट

0

राधा की माता को लहरागागा नगर कौंसिल में कंट्रैक्ट पर नौकरी मुहैया करवाई -डिप्टी कमिश्नर

लहरागागा/संगरूर, 01 जून 2021- कस्बा लहरागागा की रहने वाली 13 वर्ष की लड़की राधा द्वारा अपने बीमार पिता के इलाज और परिवार का गुजारा करने के लिए हाथ से तैयार करके बाजारों में बेचे जाते लिफाफों के मामले को मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गंभीरता के साथ लिया। राधा के परिवार की आर्थिक तौर पर सहायता करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा मुख्य मंत्री राहत फंड में से जरूरतमंद परिवार को 2 लाख रुपए की सहायता राशि का चैक भेजा गया। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर संगरूर श्री रामवीर ने दी।
डिप्टी कमिश्नर श्री रामवीर ने बताया कि एस.डी.एम. लहरागागा प्रोमोद सिंगला द्वारा राधा के परिवार को राज्य सरकार द्वारा 2 लाख रुपए की भेजी सहायता राशि का चैक मुहैया करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि राधा की माता को पिछले कुछ दिनों के पहले लहरागागा नगर कौंसिल में कंट्रैक्ट के आधार पर नौकरी दी गई है, जिससे राधा के परिवार का गुजारा चल सके। उन्होंने बताया कि परिवार द्धारा नगर कौंसिल लहरागागा को कच्चे मकान को पका करने का केस भेजा गया है, जिसको पहलकदमी के साथ करने के लिए सम्बन्धित आधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं।
राधा के परिवार की आर्थिक सहायता और उसके पिता के इलाज के लिए मुख्य मंत्री राहत फंड में से प्राप्त राशि का चैक देने गए एस.डी.एम लहरागागा श्री प्रमोद सिंगला ने कहा कि जिला प्रशासन परिवार को हर संभव सहायता देने के लिए कार्यशील है। उन्होंने बताया कि चैक मिलने पर राधा के बीमार पिता संजीव कुमार अग्रवाल और अन्य पारिवारिक सदस्यों समेत राधा ने मुख्य मंत्री पंजाब कैपटन अमरिन्दर सिंह, डिप्टी कमिशनर श्री रामवीर का तह दिल से धन्यवाद किया। इस अवसर पर भावुक हुए राधा के पिता संजीव कुमार ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर श्री रामवीर ने खुद आप उन के घर पहुँच कर परिवार के साथ बातचीत करके सभी स्थिति के बारे में पूछा था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *