जालंधर: ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सोनू के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

(KRISHNA RAJA) जालंधर, 25 फरवरी 2025: WAR ON DRUGS अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने बीती रात तलवंडी गांव में कुख्यात ड्रग तस्कर सोनू के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। सोनू पिछले तीन सालों से नशा तस्करी में सक्रिय था और उसके खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज हैं। पंजाब सरकार की इस बड़ी कार्रवाई का उद्देश्य नशे के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करना है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि राज्य में ड्रग माफिया पर पूरी तरह से नकेल कसी जा सके।