76वें गणतंत्र दिवस पर खिंगरा गेट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ध्वजारोहण समारोह आयोजित

0

जालंधर, 27 जनवरी 2025: खिंगरा गेट वेलफेयर सोसाइटी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेन बाजार में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व रस बाजार कमेटी के प्रधान सतीश रहलन और जनरल सेक्रेटरी पवन हांडा ने किया।

समारोह के दौरान प्रधान सतीश रहलन ने देशभक्ति और एकता पर जोर देते हुए कहा, “हमें मिलकर अपने देश को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाना है और संविधान के माध्यम से समानता, न्याय और स्वतंत्रता के अधिकार सुनिश्चित करने हैं। हमारे देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना होगा। हमें देश की सेवा और रक्षा पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करनी होगी।”

इस अवसर पर योगराज हांडा, अश्वनी शर्मा, टीटू, रघुबीर सिंह, अंकित कक्कड़,पिंकी चड्ढा, चंदन रेलन, देव रेलन, सुशील जैन, सोनू पोपली, मनी, और सत्यदेव शर्मा  उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *