मान सरकार का मूल मंत्र, पंजाब में शानदार कनेक्टिविटी और आधुनिक संसाधन

Chandigarh चंडीगढ़। (Respect is the basic mantra of the government, excellent connectivity and modern resources in Punjab) अच्छी सड़कें, बेहतर कनेक्टिविटी और परिवहन के अत्याधुनिक संसाधन किसी भी राज्य के विकास के नागरिकों की सुविधा के लिए बेहद जरूरी होते हैं.पंजाब परिवहन और कनेक्टिविटी के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल है. मान सरकार की नीतियों से पंजाब के हर व्यक्ति को परिवहन की अच्छी से अच्छी सुविधा मिल रही है.
महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा
आमतौर पर पूर्ववर्ती सरकारें जनहित के कार्यों को भी बजट का डर दिखाकर बंद कर देती हैं. लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपने विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं का सतत संचालन कर एक नई लकीर खींच रहे हैं पंजाब में महिलाओं के लिए सरकारी बसों में यात्रा करना निःशुल्क जारी है महिलाएं बसों में यात्रा करती हैं, जिसका खर्च सरकार उठा रही है. मौजूदा वर्ष में पंजाब की 11 करोड़ से अधिक महिलाओं ने मुफ्त बस यात्रा का लाभ उठाया है. जबकि इस योजना से कुल लाभान्वित होने वाली महिलाओं की संख्या 30 करोड़ से भी अधिक है. इस सेवा के सतत संचालन के लिए मान सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में 450 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, ताकि यह सेवा निर्बाध जारी है. सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा ने महिलाओं को रोजगार के अवसर का लाभ उठाने में मदद की है, वहीं इसे उनकी आय में बचत भी हुई है. अब पंजाब की महिलाएं घर से कुछ किलोमीटर दूर भी बेहिचक और बेफिक्र होकर नौकरी, रोजगार कर रही हैं. इस योजना से पंजाब की महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आया है.
पंजाब में ईवी को बढ़ावा
पंजाब में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए मान सरकार ने नई ईवी नीति को मंजूरी दी है. इससे राज्य में बड़ा बदलाव आया है. अब पेट्रोल, डीजल, सीएनजी से संचालित होने वाली गाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहन भी चल रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में 10 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.
सबको तीर्थयात्रा का लाभ
मान सरकार पंजाब के नागरिकों को विभिन्न धार्मिक स्थलों की निःशुल्क तीर्थयात्रा का अवसर प्रदान कर रही है. इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है. मान सरकार ने पंजाब के निवासियों की मुफ्त तीर्थयात्रा के लिए इस वित्त वर्ष में 25 करोड़ रुपये के साथ परिवहन क्षेत्र के लिए 550 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है.
परिवहन और कनेक्टिविटी को लेकर जो काम मान सरकार कर रही है, उससे पंजाबवासी बेहद खुश हैं. पंजाब के नागरिकों के चेहरों पर खुशहाली लाने के लिए मान सरकार लगातार प्रयासरत है