भगवंत मान सरकार द्वारा पंजाब में दी गई 40 हजार से ज्यादा नौकरियां

0

चंडीगढ़. (18 अक्टूबर) : आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में शिक्षा, स्वास्थ्य और औद्योगिक बुनियादी ढाँचे में सुधार सहित कई वादों के साथ सत्ता में आई थी। शिक्षा के क्षेत्र में भगवंत मान सरकार ने स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत की है, स्वास्थ्य क्षेत्र में आप सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए हैं और मान सरकार ने पंजाब के लोगों को मुफ़्त बिजली देने की बात भी कही है। ये सभी पूरे किए गए वादे पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप की छवि को और मजबूत कर रहे हैं क्योंकि यह पंजाब के आम लोगों के जीवन को बेहतर बना रही है। भगवंत मान सरकार ने भारत में युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नौकरी के क्षेत्र में भी अपनी भूमिका का विस्तार किया है। कई मौकों पर, मान सरकार के अधिकारियों ने रिवर्स माइग्रेशन की आवश्यकता पर जोर दिया है और इसलिए, राज्य सरकार ने राज्य के हजारों युवाओं को रोजगार भी दिया है। रिपोर्ट के अनुसार भगवंत मान सरकार ने अब तक 17313 युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। जानकारी के अनुसार, 1 अप्रैल 2022 से अब तक पंजाब की मान सरकार द्वारा 17 हजार से अधिक नौकरियां दी जा चुकी हैं। पंजाब सरकार ने करीब 1 महीने में 48 विभागों में 17313 नौकरियां दी हैं। चालू वर्ष 2024 में यह संख्या और बढ़ गई है।

सबसे ज्यादा भर्तियां स्कूल शिक्षा विभाग (4662) (डीपीआई-ईई) में की गई हैं। वहीं, पुलिस विभाग में 4374 युवाओं को नौकरी मिली है। इसके अलावा स्थानीय निकाय विभाग के एमसी में 3600 भर्तियां की गई हैं। जानकारी के मुताबिक, राजस्व विभाग में 1091 नौकरियां दी गईं जबकि बिजली विभाग में 1097 युवाओं को भर्ती किया गया है।

मेडिकल कॉलेज में 697 और स्वास्थ्य विभाग में 520 भर्तियां की गई हैं। इस तरह 48 विभागों में कुल 17313 नौकरियां दी गई हैं।

इतना ही नहीं, पंजाब कैबिनेट ने विश्वविद्यालयों और सरकारी डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने को भी मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करेगी।

‘मात्र 10 महीनों में 25,886 सरकारी नौकरियाँ

नौजवानों के लिए रोज़गार के नए द्वार खोलने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के मात्र 10 महीनों में ही राज्य के नौजवानों को 25886 सरकारी नौकरियाँ दी हैं। नगर भवन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 271 विशेषज्ञ डॉक्टरों, 90 लैब तकनीशियनों और 17 हेल्परों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्थल ऐसे अनेक समागमों का गवाह बना है, जिनमें नौजवानों को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरियाँ मिली हैं।

उन्होंने कहा कि पदभार संभालने के बाद से उनकी सरकार ने विभिन्न विभागों में 25886 युवाओं को नौकरी के पत्र सौंपे हैं। सरकार आप पर भरोसा बनाए रखे और उनके लिए रोजगार के नए अवसर खोले।

Bhagwant Mann on Reverse Migration

स्थानीय नगर भवन में अगस्त 2024 में 417 नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक विभिन्न विभागों में 44,687 नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। उन्होंने कहा कि यह भर्ती पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए मेरिट के आधार पर की गई है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इससे नौजवानों का राज्य सरकार के कामकाज पर विश्वास बढ़ा है, जिसके कारण उन्होंने विदेश जाने का विचार त्याग दिया है और यहीं सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी भर्तियां पूरी तरह से मेरिट के आधार पर की गई हैं और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद परीक्षा पास करने के बाद युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उनकी सरकार का पहले दिन से ही एकमात्र एजेंडा युवाओं को सरकारी नौकरियां देकर उन्हें सशक्त बनाना रहा है। उन्होंने कहा कि इससे वे देश और राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में बराबर के भागीदार बनेंगे। मान ने आगे कहा कि अगर 2.5 साल में 44,000 से अधिक नौकरियां दी जा सकती हैं तो सवाल उठता है कि पिछले 75 सालों में युवाओं की भलाई के लिए ऐसा क्यों नहीं किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *