कैबिनेट मंत्री जिंपा ने व्याइस फार व्याइसलैस संस्था को दिया तीन लाख का चैक
– कहा, बेजुबान जानवरों का इलाज व सुरक्षा कर ईश्वरीय कार्य कर रही है संस्था
होशियारपुर, 6 जुलाई 2024 : कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने अपने अख्तियारी फंड से व्याइस फार व्याइसलैस संस्था को तीन लाख रुपए का चैक सौंपते हुए कहा कि बेजुबान जानवरों का इलाज व सुरक्षा कर यह संस्था ईश्वरीय कार्य कर रही है, जिसके लिए इस संस्था की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से व्याइसलैस सैकेंड इनिंग होम के वालंटियर शहर में घायल पशुओं गाय, बैल, कुत्ता, बिल्ली के इलाज में काफी सक्रिय योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेजुबान जानवरों के लिए आगे आकर संस्था ने एक मिसाल कायम की है जो कि अन्य लोगों को भी ऐसे कार्य के लिए प्रेरित करेगी।
कैबिनेट मंत्री ने विश्वास दिलाया कि पंजाब सरकार समाज हित के हर कार्य के लिए बढ़ चढ़ कर योगदान देने के लिए वचनबद्ध है और ऐसे कार्यों को निरंतर प्रोत्साहित भी करेगी। उन्होंने लोगों से भी आह्वान करते हुए कहा कि वे घायल पशुओं के इलाज के लिए जरुर आगे आएं और जितना हो सके अपना सहयोग जरुर करें क्योंकि बेजुबानों की मदद करना सबसे पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि पशुओं पर किसी भी तरह का अत्याचार न करें। इस मौके पर संस्था के प्रधान नवीन ग्रोवर, जतिंदर नागर, पारस, रश्मि, डा. प्रदीप, विजय, संजीव जोशी, इंदरजीत, नवजोत, रघु, ईशान, दीप कमल, ओम प्रकाश, मोनिका जोशी, संजीव ग्रोवर, रोमा, शेफाली, अंजलि, हरविंदर कौर, साहिल, करण भी मौजूद थे।