कैबिनेट मंत्री जिंपा ने दीप नगर वेलफेयर सोसायटी को समाज भलाई कार्यों के लिए दिया 50 हजार रुपए की ग्रांट का चैक
होशियारपुर, 5 जुलाई 2024 : समाज भलाई व विकास कार्यों के लिए सरगर्म संस्थाओं व सोसायटियों को पंजाब सरकार की ओर से दी जा रही वित्तिय मदद के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने दीप नगर वेलफेयर सोसायटी को कालोनी के विकास के लिए 50 हजार रुपए की ग्रांट का चैक सौंपा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर क्षेत्र में बेमिसाल विकास के लिए वचनबद्ध है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में बेमिसाल विकास करवा रही है, जिसके चलते शहरों व गांवों की नुहार में बड़ा सुधार होने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को नई मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि समाज सेवी कार्यों में लगी संस्थाओं व सोसायटियों की भविष्य में हर संभवन मदद यकीनी बनाई जाएगी ताकि विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए। उन्होंने भरोसा दिया कि जन हित व सामाजिक कार्यों में सरगर्म सभाओं, सोसायटियों व संस्थाओं को जरुरत पडऩे पर भलाई कार्यों के लिए हर संभव मदद यकीनी बनाई जाएगी। इस मौके पर सोसायटी के प्रधान रुकमन गुप्ता, संतोष कुमार, जतिंदर कुमार, रघु, लखन, दविंदर कुमार, किशन कुमार के अलावा सोसायटी के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।