परिवहन मंत्री के आदेशों पर भ्रष्टाचार के दोषों के अंतर्गत रोडवेज़ के जनरल मैनेजर समेत चार कर्मचारी निलंबित

0

चंडीगढ़, 26  अक्तूबर  2022  :   पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की गई मुहिम को आगे बढ़ाते हुए परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के आदेशों पर आज पंजाब रोडवेज़ के जनरल मैनेजर समेत चार कर्मचारियों को अनियमितताओं और भ्रष्ट गतिविधियों के दोषों के तहत तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पंजाब रोडवेज़ के श्री मुक्तसर साहिब डीपू में हो रही अनियमितताओं सम्बन्धी उनको शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिस सम्बन्धी प्राथमिक पड़ताल करवाने के लिए जांच टीम गठित की गई थी।

उन्होंने बताया कि जांच टीम द्वारा पेश की गई परीक्षक रिपोर्ट के आधार पर श्री मुक्तसर साहिब डीपू के जनरल मैनेजर रणजीत सिंह बग्गा, सब-इंस्पेक्टर बलविन्दर सिंह, सीनियर सहायक परगट सिंह और कंडक्टर गुरशरन सिंह को सरकारी ख़ज़ाने को वित्तीय नुकसान पहुँचाने और भ्रष्टाचार गतिविधियाँ चलाने के गंभीर दोषों के अंतर्गत निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह अधिकारी और कर्मचारी प्राईवेट बसों की अड्डा फीस तो ले लेते थे परन्तु उसकी पर्ची नहीं देते थे, और बनती रकम सरकारी ख़ज़ाने में जमा करवाने की जगह अपनी जेबों में डाल लेते थे।

इन कर्मचारियों को पंजाब सिविल सेवाएं (सज़ा और अपील) रूल्ज़, 1970 के नियम 4 (2) (ए) के अंतर्गत तुरंत ड्यूटी से निलंबित किया गया है। कर्मचारियों का निलंबन समय के दौरान हैड-क्वार्टर कार्यालय डायरैक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट, पंजाब, चंडीगढ़ होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed