जालंधर कमिश्नरेट पुलिस में तैनात ऐ डी सी पी के बेटे सहित चार आरोपीयों पर धोखाधडी का केस दर्ज

जालंधर, 31 अगस्त 2021 : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ज़िले में तैनात ऐ डी सी पी के बेटे सहित चार आरोपीयों पर धोखाधडी एवं साज़िश रचने का केस दर्ज किया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐ ड़ी सी पी के बेटे चरनप्रीत सिंह डल्ली व 3 आरोपियों ने मिलकर तीन लोगों से 2.24 करोड़ रुपए हड़प लिए। उनसे कंपनी में रिफंडेबल इन्वेस्टमेंट व हिस्सेदारी बेचने के बदले यह रकम ली गई लेकिन उसका निजी इस्तेमाल किया गया। पूरे मामले की जांच पहले कमिश्नरेट पुलिस दबाती रही। हालांकि चंडीगढ़ में उच्च अफसरों तक मामला पहुंचने के बाद अब उनके खिलाफ आइ पी सी की धारा 406, 420, 120B के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

About The Author

error: Content is protected !!