सड़क सुरक्षा फोर्स बचा रही आपकी जान

0

चंडीगढ़, (25 सितंबर) : प्रदेश में सड़क हादसों में होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए भगवंत मान सरकार ने अहम कदम उठाया। इस कदम के तहत सड़क सुरक्षा फोर्स तैयार की गई। मान सरकार द्वारा बनाई सड़क सुरक्षा फोर्स अभी तक असंख्य लोगों की जान बचा चुकी है। सड़क सुरक्षा फोर्स प्रदेश में हर रोज सड़क हादसों से निजात दिलाने की अहम कड़ी साबित हो रही है। इस फोर्स के माध्यम से सड़क हादसों की जहां जानकारी तुरंत मिल जाती है वहीं फोर्स के सदस्य मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुट जाते हैं इससे जनता को बड़ी राहत मिली है। मान सरकार का प्रथम प्रयास है कि प्रदेश की जनता को हर आफत से बचाते हुए राहत प्रदान की जाए। इसी क्षेत्र में अभी बहुत कुछ करना बाकी है, पर शुरुआत अच्छी हो तो नतीजा बड़ा अच्छा मिलता है।

कैसे काम करती है सड़क सुरक्षा फोर्स
हर मार्ग पर हर 30 किलोमीटर के घेरे में हाईटेक गाड़ी में सड़क सुरक्षा फोर्स के जवान तैनात रहते हैं। किसी भी सड़क हादसे की जानकारी 112 टोल फ्री पर मिलती है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम सक्रिय हो जाता है, बिना किसी देरी हादसे वाले स्थान पर पहुंच जाती है फरिश्ता रूपी टीम यानि की सड़क सुरक्षा फोर्स के जवान। टीम की कोशिश होती है सबसे पहले फस्र्ट एड देकर प्राथमिक उपचार शुरू किया जाए ताकि बह रहे खून के रिसाव को रोका जाए फिर मरीज को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जाए। सरकार को खुशी है कि आज उनकी कोशिश ने कई परिवार उजडऩे से बचाए, कई बच्चों के सिर से पिता के साए को सदा के लिए उठने से बचा लिया। सड़क सुरक्षा फोर्स के जवान कई जानें बचा चुके हैं। कई लोग जो सड़क हादसे का शिकार हुए उनके नया जीवन दे चुके हैं। इसके लिए प्रदेशभर की जनता मान सरकार द्वारा किए गए इस कार्य की दिल की गहराइयों से जहां स्वागत करती है वहीं मान सरकार का धन्यवाद भी करती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed