जालंधर में पुलिस का नशा तस्करों पर बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में एक तस्कर घायल
जालंधर, 28 अगस्त 2024 : जालंधर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए एक मुठभेड़ में एक तस्कर को घायल कर दिया। कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों तरफ से गोलीबारी के बाद तस्करों को घेर लिया। यह कार्रवाई नशा तस्करों के अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए की गई है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।