जालंधर के पॉश इलाके में चोरी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान

जालंधर, 26 मार्च 2022 : जालंधर शहर के पॉश इलाके में दिनदहाड़े हुई चोरी ने शहर में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है ।
जानकारी के अनुसार शहर के सबसे पॉश इलाकों में से एक गुजराल नगर के कोठी नम्बर 41 के बाहर से चोरों ने होंडा एक्टिवा पीबी 08 ईसी 0607 चोरी कर ली। घर के मालिक पुनीत सहगल ने कहा कि उन्होंने अपने घर के बाहर स्कूटर खड़ा किया था लेकिन शाम करीब 4 बजे उन्होंने देखा कि स्कूटर गायब हो गया है। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
हैरानी की बात यह है कि शहर के सबसे व्यस्त और प्रमुख इलाके में से एक में दिनदहाड़े हुई चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।