AAP सरकार का पहला तबादला, ए वेणुप्रसाद बने मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी

चंडीगढ़, 12 मार्च 2022 : पंजाब में जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार ने राज्य में पहला तबादला कर दिया है, जिसके तहत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी ए वेणुप्रसाद को मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले वह आबकारी व करादान विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
सूत्रों कि माने तो आने वाले दिनों में और भी कई अधिकारियों के तबादले की लिस्ट तैयार है, जिसमें चीफ सेक्रेटरी से लेकर डीजीपी तक के अधिकारी शामिल हैं।