डा. किरनजोत कौर ने गुरू हरकृष्ण नगर, आदर्श नगर व भाणोकी रोड पर किया डोर-टू-डोर प्रचार
कहा : आप की सरकार के लिए जोगिन्द्र सिंह मान को दें वोट
फगवाड़ा 11 फरवरी 2022 : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जोगिन्द्र सिंह मान पूर्व मंत्री पंजाब की डोर-टू -डोर प्रचार मुहिम को आगे बढ़ाते हुए उनकी सुपुत्री डा. किरनजोत कौर ने शहर के मोहल्ला गुरू हरकृष्ण नगर, आदर्श नगर और भाणोकी रोड पर वोटरों से संपर्क करते हुए 20 फरवरी को मतदान केन्द्र पर जाकर जोगिन्द्र सिंह मान के पक्ष में ‘झाड़ू’ चुनाव चिन्ह का बटन दबा कर उनकी जीत यकीनी बनाने की अपील की।
डा. किरनजोत कौर के वोटरों को आम आदमी पार्टी के पंजाब को लेकर नजरिए और दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया व कहा कि जोगिन्द्र सिंह मान की जीत पंजाब में ‘आप’ की सरकार के गठन के लिए जरूरी है। उन्होंने वोटरों को आप पार्टी की चुनाव प्रचार सामग्री बांटी तथा कहा कि रिवायती पार्टियों ने हमेशा वोटरों के साथ धोखा किया है क्योंकि जो वायदे पार्टियों द्वारा किये जाते हैं वह सत्ता में आ कर भुला दिए जाते हैं।
जबकि अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के साथ जो वायदे किये उनको पूरा किया है। डा. किरनजोत के अलावा आप वलंटियरों प्रितपाल कौर तुली, सुखविन्द्र कौर सुक्खी, सरवन सिंह, जसपाल सिंह, परमजीत कौर, रेशम सिंह, चरनजीत सिंह दाहिया, ब्लाक इंचार्ज विशाल वालिया ने जोगिन्द्र सिंह मान के अलावा शेष सभी उम्मीदवारों को बाहरी बताया व कहा कि चुनाव जीतने के बाद सिर्फ पूर्व मंत्री मान ही यहाँ के लोगों के मसले हल करवायेंगे और फगवाड़ा को जिला बनाया जायेगा।
वोटरों की तरफ से आप वलंटियरों की चुनाव मुहिम को भारी समर्थन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर चरनजीत सिंह टोनी, मनु ढींगरा, जीवन, हैप्पी संधू, दिनेश दुग्गल, मोंटी, सलीम, मोनू सरवटे, बलजीत सिंह, पुष्पिन्द्र सिंह, संतोष सोखा, अशोक कुमार, गुरदीप सिंह, जतिन्द्र कुमार, कमलजीत कौर एवं जसविन्द्र कौर आदि उपस्थित थे।