सी एम चन्नी व हरीश चौधरी के बाल्मीकि व मजहबी सिख समाज विरोधी – गेजा राम वाल्मीकि

0

मेरी माँ जैसी पार्टी कांग्रेस को वोट न डालें वाल्मीकि समाज के लोग

चण्डीगढ़, 1 फ़रवरी 2022 : सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंडिया व पंजाब सरकार , सफाई कर्मचारी कमीशन के चेयरमैन गेजा राम वाल्मीकि ने पंजाब के मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें वाल्मीकि एवं मजहबी सिख समाज विरोधी बताया ।

स्मरणीय रहे की वाल्मीकि एवं मजहबी सिख समाज के दो बड़े नेता पहले पूर्व मंत्री जोगिन्दर सिंह मान एवं डिप्टी स्पीकर अजैब सिंह भट्टी इसी का हवाला देते हुए पहले ही कांग्रेस से बाग़ी हो चुके हैं ।

पंजाब में कांग्रेस की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम ; अब तीन पुश्तों से कांग्रेसी परिवार से कांग्रेसी नेता व सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंडिया व पंजाब सरकार , सफाई कर्मचारी कमीशन के चेयरमैन गेजा राम वाल्मीकि ;जिन्होंने कांग्रेस पार्टी की सेवा में पूरा जीवन लगा दिया लेकिन मिला क्या उनकी झोली में मिली बेवफाई जिस कारण वो आज अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी के प्रति रोष प्रकट करने हेतु चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू अपना रोष प्रकट करते हुए बोले कि 2017 में विधानसभा हलका जगराओं से टिकट देकर भी वापस ले ली गई थी व 2022 विधानसभा हलका जगराओं में टिकट के पक्के वादे के बावजूद 1 फरवरी को 2:45 बजे तक मैं नामांकन भरने के आश्वासन के बाद इंतजार ही करता रह गया लेकिन मेरे हाईकमान ने मुझे मेरा बनता सम्मान नहीं दिया इससे मेरी पार्टी में श्रद्धा तार-तार हो चुकी है मैं सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंडिया के लगभग तीस – पैंतीस हजार सभी पदाधिकारियों व सभी मेंबर्स को अपील करता हूं कि मेरी अपनी कांग्रेस पार्टी को वोट न डालें ,कांग्रेस को छोड़कर चाहे जहां मर्जी वोट डालें।
मेरी दुविधा यह है कि न तो मैं कांग्रेस को छोड़ सकता हूं और ना ही सपोर्ट कर सकता हूं ऐसे त्रिशंकु में मुझे पार्टी ने ला कर खड़ा कर दिया है कि मुझे मजबूरन आज अपने देश भर के 35000 साथियों को व्हिप जारी करनी पड़ रही है कि मेरी माँ जैसी मेरी कांग्रेस को वोट मत डालें।

विनाश काले विपरीत; बुद्धि मुझे लग रहा है कि हमारी पार्टी आपसी कलह और भाई भतीजावाद में ही खत्म होने वाली है मैं पार्टी हाईकमान के नजरों में राहुल गांधी जी के अमृतसर दौरे पर भगवान बाल्मीकि तीरथ में दुकानें बंद करवा कर आमजन से ना मिलने की बात भी उजागर करना चाहता हूं। हालांकि जब राहुल जी दरबार साहिब में गए तो वह आम जनों से भी मिले ।

बल्कि भगवान बाल्मीकि तीर्थ में लोग जूतों समेत महर्षि बाल्मीकि के मंदिर में गुंबद ऊपर चढ़ गए जो को शर्मनाक हरकत थी व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की व नाराजगी दिखाई। पार्टी हुक्मरानों को मेरी एक नसीहत है कि मैं पार्टी का अदना से सिपाही हूं व मरते दम तक रहूंगा लेकिन मेरा दिल आज रो रहा है, इसिलये अपने वाल्मीकि समाज से अपनी ही पार्टी को वोट न देने की अपील मजबूरन कर रहा हूँ। मुझे आज बड़े दुखी ह्रदय के साथ कहना पड़ रहा है कि सी एम चन्नी व हरीश चौधरी के बाल्मीकि समाज व मजहबी सिख समाज विरोधी चेहरे सामने आ गए हैं ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed