विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल काे टिकट मिलने के बाद जिला प्रधान दलजीत राजू ने दिखाए बागी तेवर
कहा पार्टी धालीवाल की बजाय नया उम्मीदवार उतारे मैदान में– कांग्रेसी वर्कर
फगवाड़ा, 16 जनवरी 2022 : फगवाड़ा से विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल काे टिकट मिलने के बाद चुनाव लड़ने की डगर अासान दिखाइ नहीं दे रही है। जी हां शुक्रवार काे पूर्व कैबिनेट मंत्री जाेगिंदर सिंह मान की अाेर से धालीवाल काे टिकट देने से पहले पार्टी काे अलविदा किया गया अाैर अाज धालीवाल काे टिकट मिलने के बाद एक पक्ष की अाेर से एक निजी रिसाेर्ट में मीटिंग कर धालीवाल का विराेध किया गया। एेसे में बलविंदर सिंह धालीवाल के लिए चुनाव लड़ना अासान नहीं हाेगा।
अाज बाद दाेपहर पलाही राेड पर स्थित एक रिसाेट में जिला कार्यकारी प्रधान दलजीत राजू की अध्यक्षता में मीटिंग हुइ। जिसमें नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन साेहन लाल बंगा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतबीर सिंह साबी सहित कइ दिग्गज शामिल हुए। बैठक में सभी नेताअाें के धालीवाल के खिलाफ बगावत कर दी। उन्हाेंने बैठक में हाइकमान से मांग की कि विधायक धालीवाल काे टिकट देकर पार्टी ने जल्दबाजी की। कांग्रेस हाइकमान फगवाड़ा सीट पर पुनर्विचार करे अाैर काेइ नया उम्मीदवार फगवाड़ा से उतारे।
सभी नेताअाें ने जहां धालीवाल काे टिकट देने का विराेध किया गया वहीं जाेगिंदर मान द्वारा पार्टी छाेड़े जाना पार्टी का बड़ा नुकसान बताया गया। इस अवसर पर मीटिंग में पूर्व पार्षद गुरदीप दीपा, अाेम प्रकाश बिट्टू, अवतार पंडवा, सुखविंदर रानीपुर, गाेपी बेदी, राजू वर्मा, दीप हरदासपुर, वरुण चक्क हकीम, हुसन लाल घुम्मण, चरणजीत सिंह, जसबीर पलाही, प्रिंसिपल राम किशन, सरंपच पांछट, संताेख राय सहित दिग्गज नेता शामिल थे।