आप में शामिल होने के बाद जोगिन्द्र सिंह मान ने कांग्रेस को दिया पहला झटका

0

दर्जनों समर्थकों ने परिवारों सहित पकड़ा आप का झाड़ू

फगवाड़ा 16 जनवरी 2022 :  पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री जोगिन्द्र सिंह मान की ओर से कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद आज कांग्रेस को पहला झटका तब लगा जब पीपारंगी से मान समर्थक इंद्रजीत, काला पीपारंगी, जोगिन्द्र पाल, दर्शन लाल, सुरिन्दर पाल, राम किशन, उपिन्दर, हँसराज, सोनू कुमार, प्रेम लाल, तरसेम लाल, दिलबाग चंद, जोगिन्द्र राम, ज्ञान चंद, चमन लाल, सरबजीत कौर, कमलेश रानी, मनजीत कौर, ज्ञान कौर, भजन कौर, मनीषा, कुलविन्द्र, जसविन्द्र कौर ने परिवारों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल होने का एेलान कर दिया।

इस दौरान आप में शामिल हुए समूह नये सदस्यों का स्वागत करते हुए जोगिन्द्र सिंह मान ने कहा कि वे हमेशा फगवाड़ा वासियों के हितों की लड़ाई लड़ते रहे हैं और अब आम आदमी पार्टी के प्लेटफार्म से भी आम लोगों के हित की पहरेदारी करेंगे। मान ने कहा कि आने वाले दिनों में बहुत सारे अन्य लोग भी कांग्रेस को छोड़ कर आप में शामिल होंगे और आम आदमी पार्टी फगवाड़ा से भारी मतों के साथ विजयी होगी। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद फगवाड़ा को जिले का दर्जा दिलाना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *