एस.सी. आयोग के दख़ल के बाद टेलिफ़ोन ऑपरेटर को मिली पदोन्नति
चंडीगढ़, 4 जनवरी 2022 : पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के दख़ल के बाद पंजाब सिविल सचिवालय में टेलिफ़ोन ऑपरेटर के पद पर सेवा निभा रही श्रीमती लखविन्दर कौर को बतौर टेलिफ़ोन सुपरवाइजऱ के पद पर पदोन्नति मिल गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री ज्ञान चंद दीवाली ने बताया कि श्रीमती लखविन्दर कौर सुपुत्री श्री बलबीर सिंह ने आरक्षित नुक्ते के विरुद्ध उसके विभाग द्वारा बनती पदोन्नति ना देने सम्बन्धी आयोग को आवेदन दिया गया था। इस सम्बन्धी मामले की जाँच-पड़ताल के बाद यह बात सामने आई कि श्रीमती लखविन्दर कौर की शिकायत बिल्कुल वाजिब थी। इस सम्बन्ध में आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग, पंजाब को श्रीमती लखविन्दर कौर को बनती पदोन्नति देने की हिदायत की। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने श्रीमती लखविन्दर कौर को पदोन्नति देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।