मुख्यमंत्री ने अर्बन एस्टेट में 16 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला रखी
संत प्रेम सिंह लुबाना वेलफेयर सोसायटी भवन के निर्माण के लिए 51 लाख रुपए का चैक भी सौंपा
श्री गुरू रविदास भवन के लिए 10 लाख रुपए की अनुदान राशि का ऐलान
सतगुरू रविदास बूटा मंडी में मुख्यमंत्री का गोल्ड मैडल से सम्मान
जालंधर, 31 दिसम्बर 2021 : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज यहाँ अर्बन एस्टेट फेज-1 में 16 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों की आधारशिला रखी, जिनमें ड्यूल कैरिज रेलवे अंडरब्रिज और साथ लगने वाली सडक़ों का निर्माण शामिल है। इसके अलावा उन्होंने संत प्रेम सिंह लुबाना वेलफेयर सोसायटी भवन के निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए की अनुदान राशि का ऐलान भी किया, जिसमें 51 लाख रुपए का चैक सोसायटी को मौके पर सौंपा गया।
इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने लुबाना भाईचारे द्वारा देश ख़ासकर पंजाब में सामाजिक जागरूकता और आर्थिक खुशहाली लाने के लिए दिए गए योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सोसायटी को भवन के साथ लगने वाली 600 वर्ग फुट जगह भी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अर्बन एस्टेट में श्री गुरु रविदास भवन के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की अनुदान राशि का ऐलान किया।
सतगुरू रविदास धाम बूटा मंडी में एक करोड़ रुपए का चैक सौंपा
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सतगुरू रविदास धाम बूटा मंडी में मत्था टेका और शिरोमणि गुरू रविदास मंदिर प्रबंधक कमेटी पंजाब फगवाड़ा और गुरू रविदास ऐजुकेशनल और चैरिटेबल ट्रस्ट जालंधर को 51-51 लाख रुपए के चैक सौंपे। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं पर चलते हुए उनके द्वारा श्री गुरु रविदास जी की विचारधारा के अंतर्गत आम लोगों ख़ासकर समाज के गरीब और ज़रूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटियाला में श्रीमद् भगवद् गीता और रामायण सम्बन्धी अध्ययन केंद्र जल्द शुरू किए जा रहे हैं।
इस मौके पर सतगुरू रविदास धाम अथॉरिटी द्वारा मुख्यमंत्री को गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री की उपस्थिति में शिरोमणि अकाली दल और बसपा के 12 नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।
इस मौके पर अन्य नेताओं के अलावा सांसद चौधरी संतोख सिंह, वन मंत्री संगत सिंह गिलजिय़ां, सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका, खेल एवं शिक्षा मंत्री परगट सिंह, विधायक सुशील कुमार रिंकू, विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया के अलावा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री हुसन लाल, स्पैशल प्रिंसिपल सचिव मुख्यमंत्री रवि भगत, उपायुक्त जालंधर घनश्याम थोरी, पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह और चेयरमैन पंजाब स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग महिन्दर सिंह के.पी. भी उपस्थित थे।