अतिरिक्त कमिश्नर इनकम टैक्स और आई.जी.पी. की तरफ से जालंधर हाइट्स क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन

0

जालंधर, 02 दिसंबर 2021 :  अतिरिक्त कमिश्नर इनकम टैक्स श्री गिरीश बाली और इंस्पेक्टर जनरल पुलिस श्री जी.एस.ढिल्लों ने आज ग़ैर सरकारी संगठनों (एन.जी.ओज़) को युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल को उत्साहित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का न्योता दिया।

आज यहाँ जालंधर हाइट्स क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन करने उपरांत सभा को संबोधन करते हुए अतिरिक्त कमिश्नर आई.टी. और आई.जी.पी. ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लाने के लिए खेल सहायक का काम करती है। उन्होंने कहा कि युवाओं में बहुत ऊर्जा होती है, जिसको सकारात्मक दिशा में ले जाने की ज़रूरत है। श्री बाली और श्री ढिल्लों ने स्पष्ट कहा कि खेल युवाओं को सही दिशा की तरफ प्रेरित करने का सरबओतम माध्यम है।

अतिरिक्त कमिश्नर आई.टी. और आई.जी.पी. ने कहा कि खेल के मैदान में नौजवान सख़्त मेहनत, लगन, टीम वर्क और खेल भावना जैसे कई गुण सीखते है, जो कि एक अच्छे और सदभावना वाले समाज की सृजन करने में सहायक होते है। उन्होंने कहा कि यदि युवा छोटी आयु में ही यह गुण विकसित कर ले तो वह देश और समाज के लिए मार्गदर्शक बन सकते है। श्री बाली और श्री ढिल्लों ने कहा कि युवाओं को छोटी आयु से ही खेल की तरफ उत्साहित करने के प्रयत्न किये जाने चाहिए, जिससे वह अपने जीवन में उत्तमता को हासिल कर सकें।

इस नई पहलकदमी के लिए प्रबंधक समिति’वारियर ग्रुपस’की तरफ से किये गए यतनों की प्रशंसा करते हुए अतिरिक्त कमिश्नर आई.टी. और आई.जी.पी. ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए दूसरे ग़ैर -सरकारी संगठनों को भी ऐसे प्रयास करने चाहिए। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए एन.जी.ओ. को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

इस दौरान एन.जी.ओ.वारियरज़ ग्रुप के प्रधान वरुण कोहली ने बताया कि यह टूर्नामैंट उनकी तरफ से हर साल करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि लीग आधारित करवाए जा रहे इस टूर्नामैंट में इस वर्ष चार टीमें भाग ले रही है। श्री कोहली ने इस मौके ए.जी.आई. इन्फ्रा के श्री सुखदेव सिंह का समागम के सुचारू संचालन के लिए ऐन.जी.यो. को अपेक्षित सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद भी किया।

इससे पहले श्री वरुण कोहली, श्री रजिन्दर राजा, श्री अंकुर धुरिया, श्री नितिन पुरी, श्री दविन्दर सैनी, श्री अनुदीप बजाज, श्री विकास शर्मा, श्री अंकुर सहगल, श्री संजीव आहूजा, श्री कमल सहगल, श्री मनप्रीत गाबा, श्री शमील मुझे, श्री संजीव अरोड़ा, श्री बोबी रत्न, श्री विशाल गुम्बर आदि के नेतृत्व में वारियर गरुप्पज़ की प्रबंधक समिति की तरफ से गणमान्य का स्वागत किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!