विधान सभा चुनाव 2022 के लिए पोलिंग स्टाफ का डाटा एकत्र करने के लिए गुगल मीटिंग 29 को : अपनीत रियात
होशियारपुर, 27 अक्टूबर 2021 : डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के लिए पोलिंग स्टाफ डाटा(केंद्र व राज्य सरकारी के कर्मचारी) एकत्र करने का कार्य शुरु हो गया है। इस संबंधी प्रोफार्मा पहले ही विभागों के प्रमुखों को भेज कर बता दिया गया था कि इसको सभी कर्मचारियों (दर्जा 4 को छोडक़र) से भरवा कर विभाग प्रमुख अपने पास रख लें।
उन्होंने बताया कि अब पोलिंग स्टाफ डाटा एकत्र करने के लिए गुगल मीटिंग 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजे की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों को हिदायत की जाती है कि वे 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजे गुगल मीट के माध्यम से इस बैठक में कंप्यूटर आप्रेटर के साथ उपस्थित होना यकीनी बनाएं।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में डाइस कैप्सूल साफ्टवेयर इंस्टाल करने व इसमें पोलिंग स्टाफ की डाटा एंट्री संबंधी बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी विभागों के प्रमुखों को यह सूचना पहले भी पत्र जारी कर दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि फिर भी किसी ने गुगल मीट का लिंक प्राप्त करना है तो वे मोबाइल नंबर 94178-8 3749 पर जिला इंफरमैटिक अधिकारी के साथ संपर्क कर सकता है।