परिवहन मंत्री राजा वड़िंग द्वारा बरनाला बस स्टैंड और पी.आर.टी.सी. वर्कशॉप की अचानक चैकिंग

0

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर 2021 : पंजाब के परिवहन मंत्री स. अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने आज बरनाला बस स्टैंड और पी.आर.टी.सी. वर्कशॉप की अचानक चैकिंग की।

इस दौरान उन्होंने जहाँ पेश मुश्किलों बारे सवारियों के साथ बातचीत की, वहीं सफ़ाई प्रबंधों का जायज़ा लिया और मुलाजिमों की मुश्किलें भी सुनीं। श्री राजा वड़िंग ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को बरनाला बस अड्डे की साफ़-सफ़ाई के पुख़्ता प्रबंधों और अधिक बेहतरी के लिए हिदायत की।

इसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि कुल 2.5 करोड़ रुपए के साथ बरनाला के बस अड्डे को नया रूप प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा 1.5 करोड़ रुपए और नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा 1 करोड़ रुपए ख़र्च कर बस अड्डे केे नवीनीकरण का कार्य सम्पन्न किया जायेगा। नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री मक्खन शर्मा के हवाले से उन्होंने बताया कि बस अड्डे के सुधार के लिए 1 करोड़ रुपए के टैंडर लगाए गए हैं और जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा।

कैबिनेट मंत्री स. अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने बस अड्डे पर बैठीं बुज़ुर्ग महिलाओं के साथ बातचीत करके उनको सफ़र दौरान आतीं समस्याओं बारे भी जानकारी ली।

इस मौके पर उनके साथ डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार सौरभ राज, सीनियर पुलिस कप्तान श्रीमती अलका मीना, एस.डी.एम. श्री वरजीत वालिया, चेयरमैन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट श्री मक्खन शर्मा, आर.टी.ए. श्री करणबीर सिंह छीना, जी.एम. पी.आर.टी.सी. श्री एम.पी. सिंह भी मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed