सुंदर शाम अरोड़ा ने बाँटे कजऱ् राहत के चैक, कहा पंजाब सरकार ने लोगों के हित में लिए ऐतिहासिक फ़ैसले

0
होशियारपुर, 12 अक्टूबर 2021 :  पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई कृषि मज़दूरों और भूमि रहित किसानों के लिए कर्ज राहत स्कीम के अंतर्गत विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने गाँव सेरगढ़, नंगल शहीदां, बिलासपुर, महतपुर, किला शेर ख़ान और बस्सी जमाल ख़ान के 90 लाभार्थियों को कजऱ् राहत के चैक सौंपते हुए कहा कि लोक कल्याण के क्षेत्र में पंजाब सरकार ने ऐतिहासिक फ़ैसले लिए हैं।
एम.एल.ए. सुंदर शाम अरोड़ा ने लाभार्थियों को चैक देते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने इस कजऱ् राहत स्कीम के अंतर्गत 2.85 लाख लोगों का 520 करोड़ रुपए का कजऱ् माफ किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस लोक समर्थकीय कदम से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पहले ही 5.85 लाख किसानों का करीब 4700 करोड़ रुपए का कजऱ् माफ किया जा चुका है, जोकि अपने आप में बड़ा कदम है जिससे किसानों को भारी राहत मिली है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन की मासिक रकम 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए करना, आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत 21,000 रुपए से बढ़ाकर रकम 51,000 रुपए करना भी सरकार के बड़े लोक समर्थकीय फ़ैसले हैं, जिससे सम्बन्धित वर्गों को भारी मदद मिली है।
विधायक द्वारा शेरगढ़ के 67 लाभार्थियों को करीब 16.45 लाख रुपए, नंगल शहीदां के 15 लाभार्थियों को 1.68 लाख, बिलासपुर के 5 लाभार्थियों को 69,892 रुपए की कजऱ् राहत के चैक सौंपे गए। इसी तरह महतपुर, किला शेर ख़ान और बस्सी जमाल खान के 3 लाभार्थियों को करीब 60 हज़ार रुपए की राहत मुहैया करवाई गई।
इस मौके पर सरपंच गुरमीत कौर, पूर्व सरपंच नरिन्दर कौर, उजागर सिंह, ब्लॉक समिति मैंबर बलविन्दर सिंह, पंच मलकीत सिंह, मोहन लाल, जुगराज बैंस, अनिल सरदाना और अमरजीत कौर आदि उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *