मुख्यमंत्री द्वारा वित्त विभाग को 3 लाख से अधिक पैनशनरों को संशोधित पैंशन की 1887 करोड़ रुपए की अदायगी करने के हुक्म

0

चंडीगढ़, 05 अक्तूबर 2021 :  राज्य भर के पैनशनरों को बड़ा तोहफ़ा देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज वित्त विभाग को छटे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार मौजूदा वित्तीय साल के दौरान तीन लाख से अधिक पैनशनरों को एक जुलाई, 2021 से 1887 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि के साथ संशोधित पैंशन की अदायगी करने के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के मुताबिक स. चन्नी ने इस सम्बन्धी फाइल पर आज हस्ताक्षर कर दिये हैं। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने लीव इनकैशमैंट और ग्रेच्यूटी समेत सेवामुक्त लाभ देने की भी मंजूरी दे दी है जिससे किश्तों में अदायगी करने के पहले फ़ैसले की बजाय अब छटे वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक एक जनवरी, 2016 से 30 जून, 2021 के दरमियान सेवामुक्त हुए लगभग 42,600 पैशनरों को 915 करोड़ रुपए की अदायगी एक बार ही कर दी जायेगी।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस फ़ैसले से मौजूदा वित्तीय साल के दौरान राज्य के खजाने पर कुल 2802 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।
इस तरह मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि ऐसी संशोधित पैंशन एक जुलाई, 2021 से पैनशनरों को एक बार में ही अदा कर दी जायेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!