सुंदर शाम अरोड़ा ने भगवान परशुराम चौक के लिए श्री ब्राह्मण सभा प्रगति को दिया 5 लाख का चैक

होशियारपुर, 04 अक्टूबर 2021 : पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक होशियारपुर सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि कचहरी रोड पर भगवान परशुराम जी के भव्य चौक का निर्माण किया जा रहा है और पंजाब सरकार की ओर से चौक से निर्माण के लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। वे श्री ब्राह्मण सभा प्रगति के पदाधिकारियों को चौक के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए का चैक सौंपने के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभा को इससे पहले भी चौक के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए दिए गए थे और अभी तक चौक के लिए पंजाब सरकार की ओर से सभा को 10 लाख रुपए की राशी दी जा चुकी है।
पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार मुख्य मंत्री के नेतृत्व में जरुरी विकास कार्य करवाने के साथ-साथ हर भाईचारे के विकास के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों की काफी लंबे समय से मांग थी कि भगवान परशुराम जी के नाम पर चौक बनाया जाए, जिस मांग को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार पूरा प्रयास कर रही है। उन्होंने श्री ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि भगवान परशुराम चौक संबंधी जरुरत पडऩे पर और फंड मुहैया करवाए जाएगा।