सुंदर शाम अरोड़ा ने भगवान परशुराम चौक के लिए श्री ब्राह्मण सभा प्रगति को दिया 5 लाख रुपए का चैक

0

होशियारपुर, 27 सितंबर 2021 : विधायक होशियारपुर सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि कचहरी रोड पर भगवान परशुराम जी के भव्य चौक का निर्माण किया जा रहा है और पंजाब सरकार की ओर से चौक से निर्माण के लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। वे श्री ब्राह्मण सभा प्रगति के पदाधिकारियों को चौक के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए का चैक सौंपने के दौरान संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सभा को इससे पहले भी चौक के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए दिए गए थे और अभी तक चौक के लिए पंजाब सरकार की ओर से सभा को 10 लाख रुपए की राशी दी जा चुकी है।

विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार मुख्य मंत्री के नेतृत्व में जरुरी विकास कार्य करवाने के साथ-साथ हर भाईचारे के विकास के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों की काफी लंबे समय से मांग थी कि भगवान परशुराम जी के नाम पर चौक बनाया जाए, जिस मांग को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार पूरा प्रयास कर रही है।

उन्होंने श्री ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि भगवान परशुराम चौक संबंधी जरुरत पडऩे पर और फंड मुहैया करवाए जाएगा।

इस मौके पर पिछड़ा आयोग पंजाब के चेयरमैन सरवन सिंह, मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट एडवोकेट राकेश मरवाहा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश डाबर, पार्षद बलविंदर कुमार बिंदी, प्रदीप कुमार बिट्टू, रजनी डडवाल, गुरमीत राम, रमेश डडवाल, गुरबचन कौर, जोगिंदर कौर के अलावा श्री ब्राह्मण सभा प्रगति के महासचिव अश्वनी शर्मा, के.सी शर्मा, सुनील पराशर, राम गोपाल शर्मा, राजीव शर्मा, सनी शर्मा, संजीव शर्मा, अभिषेक शर्मा, नंद किशोर शर्मा, नेत्र शर्मा, सुभाष शर्मा, विनिता शर्मा, जगदीश शर्मा, हर्षवर्धन राजू, दिनकर के अलावा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed