सहायक डायरैक्टर सलिन्दर सिंह की तरफ से आधी दर्जन के करीब स्कूलों का दौरा

0
पठानकोट, 15 सितम्बर 2021 :  सहायक डायरैक्टर सलिन्दर सिंह की तरफ से आज जिला पठानकोट के आधी दर्जन के करीब स्कूलों का प्रेरनादायक दौरा किया गया। अपने इस दौरे दौरान उन्होंने अध्यापकों की तरफ से नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारी के लिए किये जा रहे कामों की श्लाघा करते हुए अध्यापकों को ओर भी उत्साह के साथ नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे की बारीकियों से भी अवगत करवाया। इस संबंधी शिक्षा विभाग के वक्ते की तरफ से प्राप्त हुई जानकारी अनुसार सहायक डायरैक्टर सलिन्दर सिंह की तरफ से सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल परमानंद, तंगोशाह, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल कन्या बेगोवाल, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल तारागढ़ लड़के, सरकारी हाई स्कूल बारठ साहब और सरना का दौरा किया गया।
इन स्कूलों में सहायक डायरैक्टर की तरफ से अध्यापकों की तरफ से किये गए कामों की दिल खोल कर श्लाघा की गई और उन्होंने अध्यापकों से नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी की जा रही गतिविधियों, स्कूल में बनाए गए इंग्लिश बूस्टर क्लब, बड्डी ग्रुप, स्मार्ट स्कूल मुहिम, पेस, लीगल लिटरेसी क्लब, इलैकटोरल लिटरेसी क्लब, गाइडेंस एंड कौंसलिंग सेल, मशाल प्रोजैक्ट और पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, विज्ञान लैब, नाबार्ड के अंतर्गत निर्माण अधीन नये कमरों की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने अध्यापकों को स्कूलों की उपलब्धियों को लोगों में ले कर जाने के लिए प्रेरित किया और ओर बढ़िया तरीके के साथ मेहनत करने के लिए उत्साहित किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *