सरकारी स्कूलों के लिए 16.33 करोड़ से अधिक की किताबें खरीदी जाएंगी

0

चंडीगढ़, 01 सितम्बर 2021 :  पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने अकादमिक सैशन 2021-22 के दौरान किताबें खरीदने के लिए 16.33 करोड़ से अधिक की ग्रांट जारी कर दी है। इसका उद्देश्य स्कूल लाईब्रेरी का स्तर ऊँचा उठाना और विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए बढ़िया किताबें मुहैया करवाना है।

इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के समूचे 19145 स्कूलों को किताबें खरीदने के लिए 16 करोड़ 33 लाख और 80 हज़ार रुपए की कुल राशि दी गई है। प्रवक्ता के अनसार इस समय राज्य में 12830 प्राइमरी, 2655 अपर प्राइमरी, 1697 सेकंडरी और 1963 सीनियर सेकंडरी स्कूल हैं और इनको क्रमवार 641.5 लाख, 345.15 लाख, 254.55 लाख और 392.6 लाख रुपए जारी किये गए हैं।

प्रवक्ता के अनुसार लाईब्रेरी के लिए पुस्तकें खरीदने के लिए स्कूल स्तर पर कमेटियाँ बनाने और माहिर कमेटी की तरफ से सिफ़ारिश की किताबें ही खरीदने के लिए पहले ही निर्देश जारी किये जा चुके हैं। विभाग की तरफ से पंजाब के इतिहास, संस्कृति, भुगोल, समाज, लोक साहित्य, या बोलियों पर आधारित और ज्यादा पुस्तकें खरीदने के लिए कहा गया है। प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत पैदा करने और उनको इस तरफ़ आकर्षित करने के लिए रंगदार और सचित्र पुस्तकों की खरीद करने पर ज़ोर दिया गया है।

सरकारी पब्लिशर के द्वारा प्रकाशित पुस्तकें खरीदते समय उनकी नीति अनुसार डिस्काउंट लेने, नेशनल बुक ट्रस्ट से खरीदी जाने वाली पुस्तकों पर 25 प्रतिशत और प्राईवेट पब्लिशरों से खरीदी जाने वाली पुस्तकें पर कम से कम 40 प्रतिशत डिस्काउंट लेने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed