रणों का तूफ़ान, रिकॉर्ड्स की बरसात: WPCL में बना इतिहास!
(Rajinder Kumar) जालंधर, 31अक्टूबर 2025: कल WPCL के मैदान पर जो नज़ारा देखने को मिला, वह इतिहास में दर्ज हो गया। एक ही दिन में तीन शानदार शतक—रणबीर कालसी, दक्ष और पार्थ पुरी के बल्ले से—ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मैदान के हर कोने में चौकों-छक्कों की बरसात हुई और उत्साह अपने चरम पर था।
यह दिन सिर्फ क्रिकेट का नहीं, बल्कि Warriors NGO के उस उद्देश्य का प्रतीक था जो युवाओं में खेल भावना और ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। युवाओं की प्रतिभा को निखारने की उनकी मेहनत अब मैदान पर नतीजों में बदल रही है। अन्य विशिष्ट अतिथियों में वरुण कोहली, दविंदर सैनी, संजीव अरोड़ा, विशाल चड्ढा, संजीव आहूजा, अनुदीप बजाज, शामिल मेनन, नितिन पूरी, अंकुर सहगल, पारस जुनेजा, सुमित रणदेव, मनप्रीत सिंह गाबा, सचिन मदान, अजय शर्मा, विवेक शर्मा, बॉबी रत्न, सन्नी वालिया, विवेक सामा शामिल थे।
पहले मुकाबले में Vision Way Warriors ने कड़ा संघर्ष करते हुए Kartar Warriors को सिर्फ 8 रनों से मात दी। वहीं दूसरे मैच में Jain Warriors ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Uniaid को 52 रनों से हराया।
यह दिन क्रिकेट के नाम, युवाओं की ताकत के नाम — Warriors Premier Cricket League ने एक बार फिर साबित किया है कि जब जज़्बा और मकसद साथ हों, तो इतिहास खुद लिखा जाता है!
