जालंधर के मशहूर बाड़ी बिल्डर वरिंदर घुम्मण की मौत

(Rajinder Kumar) जालंधर, 9 अक्टूबर 2025: जालंधर के मशहूर बाडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण का अचानक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वरिंदर घुम्मण अमृतसर के अस्पताल में भर्ती थे जहां इलाज के दौरान घुम्मण को हार्ट अटैक आ गया।परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मौत की खबर के बाद उसके दोस्त ओर परिजन अमृतसर रवाना हो गए हैं जो उसके शव को जालंधर के माडल हाउस घई नगर स्थित घर में लेकर आएगेँ।