भगवंत मान सरकार की ग्रामीण हुनर और महिला सशक्तिकरण की लिए नई पहल;’पहिल मार्ट’ से गाँव की महिलाएँ बनेंगी आत्मनिर्भर

0

(Rajinder Kumar)
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार लगातार ऐसे कदम उठा रही है, जो प्रदेश के हर वर्ग के विकास और सशक्तिकरण की मिसाल बन रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री श्री तरुनप्रीत सिंह सौंंद ने आज पंजाब सिविल सचिवालय में “पहिल मार्ट” का शुभारंभ किया। यह पहल पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (PSRLM) द्वारा ग्रामीण प्रतिभा को पहचान दिलाने और महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

“पहिल मार्ट” केवल एक बाज़ार नहीं बल्कि पंजाब की समृद्ध विरासत और ग्रामीण महिला उद्यमियों की मेहनत व रचनात्मकता का प्रतीक है। यहाँ स्वयं-सहायता समूहों (SHGs) की महिलाएँ अपने हाथों से बनाए गए उत्पाद—फुलकारी, पंजाबी जूतियाँ, हस्तनिर्मित सूट, शहद, अचार, स्क्वैश, तेल, मसाले, पापड़, साबुन, मुरब्बे और मोमबत्तियाँ—सीधे ग्राहकों तक पहुँचा रही हैं। इससे न केवल उन्हें आर्थिक लाभ मिलेगा बल्कि उनके हुनर को भी नई पहचान मिलेगी।

इस अवसर पर मंत्री श्री सौंंद ने कहा कि यह मार्ट पंजाब सरकार की ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण के प्रति गंभीर प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह मंच हजारों ग्रामीण महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने और अपने परिवार व समाज को नई दिशा देने के लिए प्रेरित करेगा।

इस शुभारंभ के दौरान मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा, प्रबंधकीय सचिव अजीत बालाजी जोशी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सभी ने इस बात पर खुशी जताई कि “पहिल मार्ट” के जरिए ग्रामीण महिलाओं की मेहनत और कला सीधे शहरों तक पहुँचेगी और उन्हें बेहतर बाज़ार उपलब्ध होगा।

पंजाब सरकार की यह पहल ग्रामीण समुदायों में आर्थिक प्रगति, आत्मनिर्भरता और सामाजिक बदलाव की लहर पैदा करेगी। यह न केवल आजीविका को सुरक्षित करेगी बल्कि सतत विकास की दिशा में भी एक मजबूत कदम साबित होगी।

“पहिल मार्ट” की शुरुआत इस तथ्य को और मजबूत करती है कि मान सरकार हर पंजाबी, विशेषकर महिलाओं और ग्रामीणों को, एक बेहतर और स्वावलंबी भविष्य देने के लिए पूरी तरह समर्पित है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed