ढोल के ज़रिए महिलाएँ रीजेंट पार्क में टीम वर्क, एकता और परिवर्तन की भावना को करेंगी जीवंत

(Rajinder Kumar) जालंधर, 6 अगस्त 2025: ढोल के ज़रिए महिलाएँ रीजेंट पार्क में टीम वर्क, एकता और परिवर्तन की भावना को करेंगी जीवंत । दरअसल जालंधर की फुलकारी वुमन के द्वारा 7 अगस्त को शाम 4 बजे से स्थानीय रीजेंट पार्क होटल में “ड्रम कैफ़े” का आयोजन किया जा रहा है । यह आयोजन सिर्फ एक संगीत कार्यक्रम नहीं है – यह हर महिला को आमंत्रण है कि वह एक ड्रम उठाए और एक शक्तिशाली सामूहिक लय का हिस्सा बने। इस सत्र का नेतृत्व करेंगे डॉ. विनोद हसल – मुंबई के प्रसिद्ध परकशनिस्ट और ड्रम कैफ़े के सदस्य – जो इस अनुभव को उत्साह, उमंग और समुदाय की भावना से भर देंगे। इसके लिए किसी पूर्व संगीत ज्ञान की ज़रूरत नहीं – बस एक खुला दिल और खेलने, जुड़ने व आनंद लेने की इच्छा होनी चाहिए।