सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने हाजीपुर में सुनी लोगों की समस्याएं

0

– मौके पर कई मामलों का किया समाधान

– गांव गेरा में 5 लाख रुपए की लागत से बनी गली का किया उद्घाटन

– गांव मंसूरपुर में 10 लाख रुपए की लागत से सीवरेज योजना की घोषणा की

(Rajinder Kumar) हाजीपुर/होशियारपुर, 5 जुलाई 2025:  मुकेरियां विधानसभा क्षेत्र के हाजीपुर में आज सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने लोगों की समस्याएं सुनी और कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया। हाजीपुर के विश्रामगृह में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोगों ने हाजीपुर से संबंधित कई अहम मुद्दे उनके सामने रखे हैं, जिनका समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।

सांसद ने जानकारी दी कि ‘रंगला पंजाब’ योजना के अंतर्गत गांवो में फंड आए हैं, जिससे कई विकास कार्य होंगे, इसके अलावा 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत मिलने वाले फंड से हाजीपुर क्षेत्र की कई समस्याओं का समाधान संभव होगा।

एक सवाल के जवाब में डॉ. चब्बेवाल ने पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार का समयानुकूल और जरूरी कदम है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में नशा विरोधी अभियान और कई अहम विधेयकों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, जिससे प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।

डॉ. चब्बेवाल ने गांव गेरा में सांसद निधि से बनी करीब 6 लाख रुपए की लागत वाली इंटरलॉक गली का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए आभार जताया।

गांव मंसूरपुर के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए सांसद ने एमपी लैड फंड से 10 लाख रुपए की सीवरेज योजना देने की घोषणा की। इस मौके पर गांव की वर्तमान पंचायत आम आदमी पार्टी में शामिल हुई। डॉ. चब्बेवाल ने सभी नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि उन्हें बनता मान-सम्मान मिलेगा।

डॉ. चब्बेवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यों के कारण लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि वर्ष 2027 में पार्टी 2022 से भी बड़ी जीत दर्ज करेगी।

इस दौरान मुकेरियां विधानसभा क्षेत्र के इंचार्ज प्रो. जी.एस. मुल्तानी, एसडीएम कंवलजीत सिंह, सुलक्खन सिंह जग्गी, चतर सिंह और अन्य गणमान्य लोग व अधिकारी भी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *