भगत सिंह से प्रेरणा, पंजाब के नौजवान अब बनेंगे बदलाव की मशाल: सीएम भगवंत मान

0

– यह राजनीति नहीं, क्रांति है: पानी, नशा और भविष्य की लड़ाई पर सीएम भगवंत मान का युवाओं को संदेश

(Rajinder Kumar) गढ़शंकर, 3 मई 2025: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज गढ़शंकर में आम आदमी पार्टी की तरफ से आयोजित यूथ क्लब लीडरशिप प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए युवाओं को राष्ट्र हित में काम करने के लिए प्रेरित किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में मुख्यमंत्री ने युवाओं को देश के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।

पंजाब के विभिन्न जिलों से पहुंचे आम आदमी पार्टी के युवा सिपाहियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि युवा पीढ़ी ही देश की असली ताकत है। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और करतार सिंह सराभा जैसे वीरों ने बहुत कम आयु में देश के लिए अपनी जान कुर्बान की। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह 23 वर्ष की आयु में और करतार सिंह सराभा मात्र 19 वर्ष में शहीद हुए। देश के हर नागरिक के दिलों में वो आज भी जिंदा है। देश के लिए दी कुर्बानी के कारण शहीद भगत सिंह हमेशा 23 साल और सराभा 19 वर्ष के ही रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि करतार सिंह सराभा के परिवार के पास उस वक्त 300 एकड़ से भी ज्यादा जमीन थी, वो चाहते तो विदेशों में पढ़कर ऐश्वर्य का जीवन चुन सकते थे, लेकिन उन्होंने देश प्रेम को चुना और देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। ये शहीद आज भी हमारे रोल मॉडल हैं और हमेशा रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा आज हमारे नौजवान जिस उम्र में माता-पिता से मोटरसाइकल और गाड़ियों की डिमांड करते हैं, उस उम्र में शहादत के यह परवाने अंग्रेजों से भारत की आजादी की मांग कर रहे थे। आज हमें भी उनके आदर्शों को अपनाना होगा।”

भगवंत मान ने चंद्रशेखर आजाद द्वारा एसेंबली में बम फेंकने की योजना का जिक्र करते हुए बताया कि शुरू में उस योजना में भगत सिंह का नाम नहीं था, पर उन्होंने स्वेच्छा से उसमें अपना नाम शामिल किया। यह दर्शाता है कि देशभक्ति और बलिदान की भावना उनमें कितनी गहरी थी। भगत सिंह, राजगुरू जैसे वीर योद्धा अगर चाहते तो अंग्रेजों से समझौता करके लंबी आयु जी सकते थे पर उन्होंने देश सेवा की खातिर लिए संकल्प के साथ कोई समझौता नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम तो उन शहीदों के मुकाबले तीन-तीन गुणा जिंदगी जी चुके हैं, इसलिए किसी भी बात का भय निकालकर पंजाब और देश के लिए काम करना होगा। मुख्यमंत्री ने गुरबानी और सूफी साहित्य का संदर्भ देते हुए मोहम्म मियां बख्श का एक कलाम भी युवाओं के साथ सांझा किया। उन्होंने कहा कि ईश्वर हर किसी के ऊपर जिम्मेदारी का मटका नहीं रखता। जिनके पास सहन करने की ताकत होती है, उन्हें ही जिममेदारी मिलती है।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि आज आपके ऊपर जिम्मेदारी का मटका रखा है, इसलिए अब पूरी जिम्मेदारी से काम करना है। पांव-पांव पर आपको गेरने वाले लोग भी मिलेंगे आपका रास्ता भी फिसलन वाला होगा, लेकिन हमें हर हालत में लक्ष्य को पूरा करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी कभी भी अपने लक्ष्य को लेकर खाली हाथ नहीं लौटे। हमने सिकंदर और औरंगजेब जैसे योद्धाओं को भी रोका है। इसलिए आज हमें हर कुरीति को रोकने के लिए मजबूत होकर काम करना होगा। हमारे आदर्श बाबा जोरावार सिंह, बाबा फतेह सिंह हैं, जिन्होंने शीश दे दिए, पर सिर झुकाया नहीं। दीवारों में चिन दिए गए पर अपने धर्म से नहीं भटके।

मुख्यमंत्री ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, “पहले जब मैं कलाकार था, गांवों में जाकर पैसे लेता था, पर आज जब मुख्यमंत्री बनकर उन्हीं गांवों में जाता हूं तो सूद समेत उन पैसों को अब ग्रांट के रूप में लौटाना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने पंजाब में पानी के संकट और SYL (सतलुज-यमुना लिंक) विवाद पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा पंजाब पहले कभी लड़ाई नहीं चाहता था, लेकिन बार-बार उस पर लड़ाई थोपी गई। सरहदों के बाद अब पंजाब को पानी की लड़ाई में झोंक दिया गया। हरियाणा के साथ अकारण विवाद खड़ा कर दिया गया पर अब पंजाब भी डट गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने खुद नंगल डैम जाकर फालतू पानी की सप्लाई रुकवाई। पंजाब के लोग अब किसी तरह से धक्केशाही सहन नहीं करेंगे।
हालाकि भगवंत मान ने एक बार फिर केंद्र सरकार को यह सलाह जरूर दी है कि पाकिस्तान का रोका गया पानी अगर वो पंजाब के डैमों में डाल देते हैं तो पंजाब भाखड़ा के जरिए हरियाणा को पानी दे सकता है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार ने 6 बार हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर चेताया कि वे पानी का अधिक प्रयोग कर रहे हैं, परंतु उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) ने पंजाब के खिलाफ फैसला सुनाया, तुरंत ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर केंद्र और हरियाणा को स्पष्ट संदेश दे दिया गया। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने इस विषय पर सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। उन्होंने बताया कि पंजाब के कई जिले “डार्क ज़ोन” में जा चुके हैं और कुछ स्थानों पर भूजल स्तर 600 फीट से भी नीचे पहुंच गया है। इस गंभीर संकट को देखते हुए सरकार ने नहरों के जरिए हर खेत तक पानी पहुंचाने का संकल्प लिया है।
गढ़शंकर में आयोजित यूथ क्लब लीडरशिप प्रोग्राम को आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया के अलावा कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया। इस प्रोग्राम के दौरान सभी युवाओं ने यह संकल्प लिया कि पंजाब की सेवा के लिए 117 लोगों की यह टीम जल्द ही हजारों-लाखों युवाओं को साथ जोड़कर पंजाब की सेवा के लिए मैदान में उतरेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *