श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री आनंदपुर साहिब और श्री नैणा देवी के बीच रोपवे शुरू करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे: मुख्यमंत्री

0

– मुख्यमंत्री ने शक्तिपीठ माता श्री नैणा देवी में टेका माथा

– पंजाब से नशे की लत को जड़ से खत्म करने के लिए मांगा आशीर्वाद

– नवरात्रि के पर्व पर लोगों को दी शुभकामनाएं

(Rajinder Kumar) नैणा देवी, 4 अप्रैल 2025: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को ऐलान किया कि राज्य सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री आनंदपुर साहिब और श्री नैणा देवी जी के बीच रोपवे शुरू करने हेतु हरसंभव प्रयास करेगी।

माता श्री नैणा देवी जी मंदिर में माथा टेकने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के अपने समकक्ष से अपील करेंगे कि इस सार्वजनिक हित के बड़े प्रोजेक्ट को शीघ्र सिरे चढ़ाने के लिए अधिकारियों का एक संयुक्त एक्शन ग्रुप गठित किया जाए। उन्होंने आशा जताई कि यह रोपवे इन दोनों ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुगम और निर्बाध यात्रा की सुविधा देगा।

मुख्यमंत्री ने दुख जताया कि पूर्ववर्ती सरकारों की खोखली प्रचार नीति और बेअसर दावों के बावजूद यह प्रोजेक्ट कभी अमल में नहीं आ सका। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में श्री आनंदपुर साहिब और हिमाचल प्रदेश में श्री नैणा देवी दुनिया भर के श्रद्धालुओं के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हैं, और यह रोपवे श्रद्धालुओं को इन दोनों धार्मिक स्थलों के दर्शन एक साथ करने की सहज सुविधा प्रदान करेगा।

इस दौरान नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज शक्तिपीठ श्री माता नैणा देवी जी में माथा टेक कर राज्य की तरक्की और लोगों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि यह पर्व माता दुर्गा की असुरों पर विजय का प्रतीक है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस पावन धरती पर पंजाब से नशों के दानव को खत्म करने के लिए मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने आए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वे पवित्र दिन हैं जब वातावरण में ही श्रद्धा और उत्साह होता है क्योंकि श्रद्धालु देवी दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह आध्यात्मिक चिंतन, उपवास, प्रार्थना और स्वास्थ्य, खुशहाली व कल्याण के लिए आशीर्वाद लेने का समय है। भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया कि वह राज्य की सेवा और अधिक जोश और समर्पण भाव से कर सकें।

मुख्यमंत्री ने अरदास की कि माता रानी उन्हें राज्य के लोगों की पूरी नम्रता और समर्पण भाव से सेवा करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने माता रानी से जाति, रंग, नस्ल और धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर राज्य की सेवा करने का आशीर्वाद मांगा ताकि सद्भावना पर आधारित समाज का निर्माण हो सके। भगवंत मान ने कहा कि समाज में प्यार, भाईचारा और सौहार्द के सिद्धांतों को हर हाल में बनाए रखना उनकी सरकार की प्राथमिकता रहेगी।

मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों की ईमानदारी, समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ सेवा करने की जिम्मेदारी सौंपने के लिए माता रानी का धन्यवाद किया। भगवंत मान ने कहा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा और सकारात्मकता का स्रोत यह पवित्र स्थल उनके लिए एक विशेष अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि परमात्मा की कृपा से वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और सरकार द्वारा जनहितकारी और विकासोन्मुख नीतियों को लागू करने को प्राथमिकता दी जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed